बदलाव की बयार

इस पुस्तिका में आपको मिट्टी का सोंधापन मिलेगा, कुदरत की हरियाली, मेहनत के रंग। आखिर यह अलग कैसे है? इसलिए क्योंकि इसको गढ़ने वाले हाथ कोई प्रोफेशनल लेखक, स्टोरी टेलर या पत्रकार नहीं हैं। यह वह सब साथी हैं जिन्होंने सामाजिक बेहतरी का काम अपने हाथों में लिया और अपनी छोटी-छोटी दुनिया में ऐसे काम की जिनकी इस समाज में जरूरत है। यह सब काम और ज्यादा संख्या में हों, हर कहीं हों, इसी मकसद से इन्हें इस शक्ल में लाया जा रहा है।

यह कहानियाँ हैं, बिलकुल जमीनी कहानियाँ, इन कहानियों को पढ़कर ऐसा लगेगा कि यह कर सकती हैं तो हम भी कर सकते हैं। और इसीलिए भी इस बुकलेट को हम आगे बढ़ा रहे हैं ताकि सामाजिक संस्थाओं के द्वारा किए जा रहे काम को एक पहचान मिले। इन कहानियों में आपको बहुत तरह के शेड्स नजर आएंगे।

हम इन्हें बिना किसी ज्यादा संपादन या बदलाव के उनके अपने खुरदुरेपन के साथ सामने रख रहे हैं, आप भी इन्हें वैसे की स्वीकार कीजिए और बताइए कि आपको ये कैसी लगीं। आपके सुझावों का हमें इंतजार रहेगा।

Scroll to Top