प्रतिभागियों की बातें

हमें नए-नए तरीकों से आगे आने और हम सभी फैलो से जुड़ने का और हमारी कहानियों को भी अट्रेक्टिव बनाने में मदद करने का शुक्रिया।  

रेणुका, संकल्प दुर्ग 

मैं अब बच्चो के लिए काल्पनिक कहानी लिखने की कोशिश करूंगी, जिससे बच्चो को पढ़ने में रुचि बढ़े

मोनेश्वरी साहू, संकल्प दुर्ग

आपने कार्यशाला के दौरान हुए अच्छे अनुभवों और घटनायों या जानकारी से लोगों में बदलाव की कहानी लिखकर सबको साझा कर सकुंगी और उसको फोटो के माध्यम से और बेहतर प्रस्तुत किया जा सकता है      

सुषमा, संकल्प दुर्ग

अगले बार सेशन और ज्यादा दिनों के लिए होना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा कहानी के बारे में हम समझ पाए    

ज्योति पाटिल, संकल्प दुर्ग

हमारे पास केस स्टडी, लेख, अनुभव सभी प्रकार के कॉन्टेंट उपलब्ध होते हैं। इन्हें आज की कार्यशाला में बताए अनुसार कहानी में बदल सकते हैं। अपने सभी कार्यों को समुदाय व अन्य तक ले जा सकते हैं।  

तिल्केश्वरी साहू, संकल्प दुर्ग

इससे हम अपने फेलो साथी या सेंटर के बच्चों को भी अपनी रियल लाइफ की कहानी लिखने के लिए प्रेरित कर सकते है ताकि उन लोगो के मन में कहानी के प्रति ललक पैदा हो। 

ममता भट्ट, संकल्प दुर्ग

अब मैं अपनी फील्ड से जुड़ें बच्चों, टीचर्स और समुदाय के प्रयासों को कहानियों के र्रोप में बाकी लोगों तक पहुंचा  पाउंगी  

विद्या वर्मा, संकल्प दुर्ग

फोटो लेने के तरीक़े में सुधार करेंगे तथा नई नई कहानियां बनाएंगे जिससे लोग प्रेरित हो। 

यामिनी निर्मलकर, संकल्प दुर्ग

बच्चों को कहानी के माध्यम से किसी चीज को समझाना एवं उनको किसी देखी हुई घटना के बारे में कहानी लिखने के लिए सीखाना।

देवकी पटेल, संकल्प दुर्ग

अच्छी घटनाओ को कहानी के रूप मे लिखेंगे। हमे अपने काम से संबंधित केस स्टडी और लेख बनाने मे भी मदद मिलेगी। सही तरह से फोटो लेने मे मदद मिलेगी।

पेनुरमा साहू,संकल्प दुर्ग

कार्यशाला बहुत अच्छी रही समय थोड़ा कम मिला सभी साथियों ने मिलजुल कर सभी गतिविधियों की।

मदनलाल जाट, राजस्थान  

विकास संवाद अच्छा कार्य कर रही है, आपके इस काम को हम अपने संस्था स्तर पर जो अन्य कार्यकर्ता क्या उनके साथ भी ऐसी कार्यशाला कर सकते हैं?

हेमराज डिडवानिया, राजस्थान

आपने बहुत ही बेहतरीन तरीके से सिखाया। यदि सम्पादकीय पर कार्यशाला करते हैं तो कृपया मुझे सूचित करें।

नागेन्द्र सिंह खंगरोट, राजस्थान

एक ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार करना चाहिए जहां पर जो लिखने के लिए उत्सुक हो वहां से उसको मदद मिल सके।

दलपत कुमार, राजस्थान

Scroll to Top