
इस पुस्तिका में उन लोगों और संगठनों की प्रेरक कहानियाँ शामिल हैं जिन्होंने कृषि, आजीविका और खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में सार्थक कार्य किया है। विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए, उन्होंने अपने समूह के लिए अपने सपने साकार किए। आपको उनके अनुभव प्रेरणादायी लगेंगे, विशेषकर इसलिए क्योंकि ये कहानियाँ उन्हीं हाथों द्वारा लिखी गई हैं जिन्होंने इस महत्वपूर्ण परिवर्तन को संभव बनाया।
विकास संवाद ने महाराष्ट्र में आरआरए नेटवर्क से संबद्ध सामाजिक संगठनों के सहयोग से दो कहानी कार्यशालाओं का आयोजन किया। इनमें से एक कार्यशाला ग्रामीण समस्या मुक्ति ट्रस्ट के साथ यवतमाल में आयोजित की गई थी। तीन दिनों तक सभी ने संचार, लेखन, सीखने और सिखाने की प्रक्रिया का अनुभव किया। यह पुस्तिका इससे सीखे गए सबक का एक महत्वपूर्ण परिणाम है।
इन कहानियों को पढ़ते हुए आप भी सोचेंगे – “अगर उन्होंने ऐसा किया, तो हम भी कर सकते हैं!” हमारी आशा है कि इन प्रयासों से सामाजिक संगठनों का कार्य अधिक लोगों तक पहुंचेगा। हम आपके सामने कार्यकर्ताओं की स्वाभाविक शैली में, संघर्ष और उतार-चढ़ाव के माध्यम से सफलता प्राप्त करने की कहानियां सुनाते हुए गौरवान्वित हैं।